Friday 27 February 2015

क्या हुआ है ख़ुदा बशर को तेरे

भूल बैठा है आज दर को तेरे 
क्या हुआ है ख़ुदा बशर को तेरे

आग खाती है जैसे लकड़ी को 
खा गया  है हसद हुनर को तेरे.

अपने लोगों में अजनबी है तू 
क्या नज़र लग गयी है घर को तेरे 

हौसला टूटने सा लगता है 
ज़िंदगी देख कर सफर  को तेरे 

मैं भी रखती गयी जबीं अपनी 
पावँ  पड़ते गए जिधर तेरे 

उफ़ ये दस्तार की हवस तौबा 
क्या बचा पाएगी ये सर को तेरे 

मैं  भटकती रही हूँ राहों में 
कोई रस्ता मिला  न घर को तेरे 

फन जिन्हें तूने कल सिखाया था 
आज़माते हैं अब  हुनर को तेरे 

Monday 23 February 2015

मुख़्तलिफ़ क्यों हैं दिल में सनम आपके

ज़ाहिरा तो हैं दैरो हरम आपके मुख़्तलिफ़ क्यों हैं दिल में सनम आपके बस मेरे पास है बेगुनाही मेरी अदल इन्साफ कुर्सी क़लम आपके ज़िंदगी बोझ लगने लगी दिन ब दिन आप मेरे हुए न और न हम आपके एक वादा वफ़ा आप कर न सके क्या हुए अहद ए लुत्फ़ ओ करम आपके क़द्र उसकी न जानी कभी आपने सुख में दुःख में थी जो हमक़दम आपके हक़ की ख़ातिर उठाऊंगी आवाज़ मैं क्यूँ सहूँगी ये ज़ुल्मो-सितम आपके
सब ग़मो से हमें भी बरी कर दिया मेरे मालिक सिया पर करम आपके

Saturday 21 February 2015

मुझे तनहा ही रहना भा गया है


मेरा दिल शोर से घबरा गया है 
मुझे तनहा ही रहना भा गया है 

न जाने कब  तलक़ मंज़िल पे पहुँचें
सफ़र से दिल मेरा उकता गया है

उसे रास आई न बाहर की दुनिया 
क़फ़स में फिर परिंदा  आ गया है 

मैं समझी थी भुला बैठी हूँ उसको 
मुझ वो आज फिर  याद आ गया है 

मेरे दिल को नहीं समझा किसी ने 
यहीं ग़म मेरे दिल को  खा गया है-

अबद  तक साथ कब किसने निभाया 
यहाँ से तो हर एक  तनहा गया है 

-----------------------------------------------

Friday 20 February 2015

सुर्ख़ रंगत तेरी ज़र्द पड़ जायेगी

इतना रोने से सूरत बिगड़ जायेगी 
सुर्ख़ रंगत तेरी ज़र्द पड़ जायेगी 

तल्ख़ लहजे से जो तुमने गुफ़्तार की
साँस मेरी ये फिर से उखड जायेगी  

वक़्त ने तेरे चेहरे पे क्या लिख दिया 
आईना देख हैरत में पड़ जायेगी 

साथ अपनों का मिलता रहा जो उसे
 अपने हालात से भी वो लड़ जायेगी 

ये जो बुनियाद रिश्तों की है खोखली 
कच्चे बखिये की जैसी उधड़ जायेगी 

मुड़ के फिर न पलट करके देखेगी वो 
ज़िद्द पे जो एक दिन अपनी अड़ जायेगी 

तुझसे जिस दिन बिछड़ जायेगी ये सिया 
उस घडी तेरी दुनिया उजड़ जायेगी 

Sunday 1 February 2015

सभी तनहा हैं जीवन के सफर में

फ़िज़ा रहती है कोहरे के असर में
नहीं कुछ फर्क भी शाम- ओ -सहर में
तुम्हें ये भी नहीं मालूम शायद
सभी तनहा हैं जीवन के सफर में
मुझे मिलना नहीं है अब किसी से
बहुत खुश हूँ मैं तनहा अपने घर में
तेरे दिल तक पहुँचना चाहते हैं
अभी ठहरे हैं हम तेरी नज़र में
फ़क़ीराना तबियत पायी मैंने
ये दौलत ख़ाक़ है मेरी नज़र में
मेरा घर साथ ही चलता है मेरे
कहीं भी मैं अगर निकलूं सफर में