Friday, 27 February 2015

क्या हुआ है ख़ुदा बशर को तेरे

भूल बैठा है आज दर को तेरे 
क्या हुआ है ख़ुदा बशर को तेरे

आग खाती है जैसे लकड़ी को 
खा गया  है हसद हुनर को तेरे.

अपने लोगों में अजनबी है तू 
क्या नज़र लग गयी है घर को तेरे 

हौसला टूटने सा लगता है 
ज़िंदगी देख कर सफर  को तेरे 

मैं भी रखती गयी जबीं अपनी 
पावँ  पड़ते गए जिधर तेरे 

उफ़ ये दस्तार की हवस तौबा 
क्या बचा पाएगी ये सर को तेरे 

मैं  भटकती रही हूँ राहों में 
कोई रस्ता मिला  न घर को तेरे 

फन जिन्हें तूने कल सिखाया था 
आज़माते हैं अब  हुनर को तेरे 

1 comment:

  1. waah kya baat hai...bilkul mere style wali gazal likhi hai aapne..maza aa gaya

    ReplyDelete