देखिये मेरे भारत में आकर ज़रा
रिश्ते नातों का हैं एहतराम आज भी
रिश्ते नातों का हैं एहतराम आज भी
लाख पश्चिम की उलटी हवाएँ चले
मेरे भारत का ऊँचा है नाम आज भी
मेरे भारत का ऊँचा है नाम आज भी
है पिता के लिए दिल में आदर बड़ा
माँ को देते है ऊँचा मक़ाम आज भी
माँ को देते है ऊँचा मक़ाम आज भी
सीख इंसानियत की वो बच्चो को दे
माँ ऊपर ये जिम्मा ये काम आज भी
अपने मेहमान को देवता मान कर
हँस के करते सब इंतज़ाम आज भी
माँ ऊपर ये जिम्मा ये काम आज भी
अपने मेहमान को देवता मान कर
हँस के करते सब इंतज़ाम आज भी
प्यार बाँटा है हमने सदा दोस्तों
है मोहब्बत से सबको सलाम आज भी
भूल जाते है पल भर में शिकवे गिले
प्यार से कोई कर लें गुलाम आज भी
प्यार से कोई कर लें गुलाम आज भी
प्रेम का रिश्ता पावन हमारे लिए
पूजे जाए यहाँ राधा श्याम आज भी।
पूजे जाए यहाँ राधा श्याम आज भी।
ग़म छुपाने का आता है हमको हुनर
हंसके करते है सबसे कलाम आज भी
हंसके करते है सबसे कलाम आज भी
No comments:
Post a Comment