Tuesday 14 April 2015

चंद अशआर मेरे और मेरी तस्वीरें

मिलकियत है यहीं और ये ही मेरी जागीरें 
चंद अशआर मेरे और मेरी तस्वीरें 

अश्क़ पलकों से गिर के टूट गए काग़ज़ पर 
रोज़ बनती हैं बिगड़ती हैं यहाँ तक़दीरें 

नाज़ करते हो लकीरों पे भला क्यों इतना 
रोज़ बनती हैं बिगड़ती हैं यहाँ तक़दीरें 

आसमाँ अपनी बुलंदी पे न इतरा इतना 
टूटने वाली हैं पाँवों की मेरी जंज़ीरे 

कैसे नज़रें मैं चुराऊँगी तेरे जलवों से 
सामने रहती हैं हरदम जो तेरी तनवीरें 

तू अजल से ही था इंसान सरापा अफज़ल 
तुमने महसूस कहाँ की हैं अपनी तौकीरें 

No comments:

Post a Comment