कुछ भी रही न तुझसे अब बात राब्ते की 
गुंजाइशें नहीं हैं अब कोई सिलसिले की 
जिनके फ़िराक में हम बीमार हो गए हैं 
ज़हमत न की उन्होंने  मेरा हाल पूछने की 
शबनम की बूंदे  आकर पलकों पे तैरती हैं 
कुछ टीसती हैं यादें माजी के आईने की 
तुमने सवाल का यूँ फ़ौरन जवाब माँगा 
हमको मिली न मोहलत कुछ  बात सोचने की 
अब लौट के कभी भी मैं आ सकूँ न शायद 
दूरी न होगी कम अब इस  दिल के फासले की 
------------------------------
 
No comments:
Post a Comment