इस दिल के मिट गए हैं अरमान किस तरह से
मत पूछो जी रहे हैं बेजान किस तरह से
किस हौसले से आख़िर खुद को संभाला हमने
आये हैं ज़िंदगी में तूफ़ान किस तरह से
हालात ने कुछ ऐसा मजबूर कर दिया था
हम जानके बने हैं अंजान किस तरह से
कुछ भी नहीं रहेगा हैं ये जहान फ़ानी
सब जोड़ते हैं फिर भी सामान किस तरह से
गुज़रे कहाँ कहाँ से हम उनकी पैरवी में
ज़ारी हुए हैं उनके फ़रमान किस तरह से
इस बात का तुम्हेँ कुछ अंदाज़ा है फ़रिश्तों
दुनिया में जी रहे हैं इंसान किस तरह से
हम आशिक़ी में उस की हद्द से गुज़र गए पर
आया है दूरियों का फरमान किस तरह से
इक उम्र ख़ुद के अंदर भटके है दरबदर हम
खुद से हुई है अपनी पहचान किस तरह से
मत पूछो जी रहे हैं बेजान किस तरह से
किस हौसले से आख़िर खुद को संभाला हमने
आये हैं ज़िंदगी में तूफ़ान किस तरह से
हालात ने कुछ ऐसा मजबूर कर दिया था
हम जानके बने हैं अंजान किस तरह से
कुछ भी नहीं रहेगा हैं ये जहान फ़ानी
सब जोड़ते हैं फिर भी सामान किस तरह से
गुज़रे कहाँ कहाँ से हम उनकी पैरवी में
ज़ारी हुए हैं उनके फ़रमान किस तरह से
इस बात का तुम्हेँ कुछ अंदाज़ा है फ़रिश्तों
दुनिया में जी रहे हैं इंसान किस तरह से
हम आशिक़ी में उस की हद्द से गुज़र गए पर
आया है दूरियों का फरमान किस तरह से
इक उम्र ख़ुद के अंदर भटके है दरबदर हम
खुद से हुई है अपनी पहचान किस तरह से
No comments:
Post a Comment