अपने स्वच्छ विचार करो
देश का बेडा पार करो
साफ़ सफाई रक्खो हमेशा
हर रास्ता हमवार करो
तुमसे सीखें लोग स्वछता
अपना यूँ व्यवहार करो
वातावरण को स्वच्छ बनाकर
अपना ख़ुद उपचार करो
स्वछता का अभियान चलकर
उज्जवल ये संसार करो
देश का नाम हो सबसे ऊँचा
ये सपना साकार करो
No comments:
Post a Comment